श्री कृष्णा में सुदामा के कैरेक्टर को एक्टर मुकुल नाग ने प्ले किया था मुकुल नाग ने सुदामा का किरदार इतने शिद्दत से निभाया था कि लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी थी मुकुल नाग अब 61 साल के हो चुके हैं, उन्होंने इंदिरा मिश्रा संग शादी की है मुकुल नाग की दो बेटियां हैं एक पाखी और दूसरी प्रियंवदा सुदामा के किरदार के बाद मुकुल नाग ने शिर्डी के साईं बाबा की भूमिका निभाई थी साईं बाबा के कैरेक्टर में भी मुकुल नाग छा गए मुकुल नाग ने अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल में भी काम किया था मुकुल नाग को तुनिषा की मौत से गहरा सदमा लगा था क्योंकि तुनिषा को मुकुल नाग अपनी छोटी बेटी की तरह प्यार किया करते थे फिलहाल मुकुल अपनी फैमिली के संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं