कई लोग श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल
को घर पर रखते हैं.


घर पर लड्डू गोपाल को रखने, पूजा करने और भोग
आदि लगाने के नियम होते हैं.


मान्यता है कि, घर पर लड्डू गोपाल हैं तो उन्हें कम से कम
4 बार भोग लगाना चाहिए.


जान लीजिए कि, लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग
नहीं लगाया जाता है.


बैंगन, मशरूम, प्याज और लहसुन जैसी सब्जियों का भोग
लड्डू गोपाल को नहीं लगाएं.


कुछ जगहों पर मूली और गाजर का भी भोग
लड्डू गोपाल को नहीं लगाते.


लड्डू गोपाल को मसूर की दाल का भोग भी
नहीं लगाना चाहिए.


नमकीन चीजों का भोग भी लड्डू गोपाल को नहीं
लगाया जाता है.


फलों में जामुन फल का भी भोग लड्डू गोपाल को
नहीं लगाया जाता है.