सिद्धिविनायक मंदिर, गणेश जी का प्रतिष्ठित मंदिर है.



सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 1801 में हुआ था.

सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण विट्ठु और देउबाई पाटिल ने कराया था.



सिद्धिविनायक मंदिर के गर्भगृह की छत को सोने की परत से सजाया गया है.



सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश जी के दाएं हाथ में कमल और बाएं अंकुश है.



नीचे के दाहिने हाथ में मोतियों की माला और नीचे के बाएं हाथ में मोदक है.



सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश जी दोनों पत्नियां रिद्धि और सिद्धि के साथ मौजूद हैं.



रिद्धि और सिद्धि को धन, दौलत और वैभव का प्रतीक माना जाता है.



सिद्धिविनायक मंदिर में देश की जानी-मानी हस्तियां नित्य दर्शन के लिए आते रहते हैं.



सिद्धिविनायक के दर्शन सभी कष्टों को दूर करते हैं.



25 अगस्त 2021 को संकष्टी चतुर्थी है, इस दिन पूजा करने से गणपति बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं