अभिनेत्री श्रिया सरन की खूबसूरती से लोग कायल हो जाते हैं. श्रिया सरन का प्रेग्नेंसी के टाइम ज्यादा वजन बढ़ गया था. उन्होनें खुद को शेप में लाने के लिए कई तरीके अपनाए. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. श्रिया सरन ने लगातार कथक किया. साथ ही अपने रुटीन में उन्होनें योग को भी शामिल किया. श्रिया सरन को देखकर फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. आप भी एक्ट्रेस के इस रुटीन को फॉलो कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर श्रिया तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके हर लुक पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.