श्रुति हासन ने साउथ फिल्मों से तय किया बॉलीवुड तक का सफर श्रुति हासन साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में जाना-माना नाम हैं उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगू फिल्मों में काम किया है श्रुति एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन की बेटी हैं श्रुति एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं उन्होंने कमल हासन की फिल्म हे राम में गेस्ट रोल किया था हिंदी फिल्मों में श्रुति का डेब्यू फिल्म लक से हुआ था बॉलीवुड में श्रुति कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं श्रुति ने डी-डे,गब्बर इज़ बैक, वेलकम बैक में काम किया है