श्रुति सिन्हा एक टीवी स्टार, डांसर, कोरियोग्राफर और मॉडल है
बचपन से ही श्रुति डांसिंग की शौकीन थी
उन्होंने 8 साल तक बेली डांसिंग, हिप-हॉप और जैज डांस सीखा है
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन 5 में भाग लेकर की
श्रुति बैंड सनम के गाने तू यहाँ के वीडियो में नजर आ चुकी हैं
वह टेलीविज़न शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 11 की विजेता भी रही
2021 में श्रुति ने रैपर सिंगर हनी सिंह के एल्बम शोर मचेगा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की
अब वो सलमान खान के नये शो बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आएंगी