शुभांगी अत्रे की शादी छोटी उम्र में हो गई थी, इसलिए करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा शुभांगी ने 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी पहले शुभांगी पति संग पुणे रहती थीं, उसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गईं शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपने पैशन को उन्होंने फॉलो किया जब शुभांगी टीवी सीरियल्स और फिल्मों में रोल पाने के लिए ऑडिशन देने जाया करती थीं ऑडिशन के दौरान शुभांगीं को काफी खरी-खोटी सुनने को मिलती थी शुभांगी से यहां तक कहा गया था कि ‘शादीशुदा महिलाओं को कोई काम नहीं देता है’ कहते हैं कि इसके बाद शुभांगी ने अपने काम पर और भी फोकस किया शुभांगी की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है इंस्टाग्राम पर शुभांगी के लाखों फॉलोअर्स हैं