शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट में उभरता हुआ सितारा हैं शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का शहर में हुआ शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह गिल है जो कि एक किसान हैं शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था शुभमन के घर वालों ने उनके क्रिकेटिंग टैलेंट को बचपन से ही पहचान लिया था शुभमन की प्रैक्टिस के लिए उनका परिवार मोहाली शिफ्ट हो गया था शुभमन ने क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी शुभमन ने मोहाली के मानव मंगल से स्मार्ट स्कूलिंग की है 17 वर्ष की उम्र में ही गिल का अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन हो गया था अंडर-19 विश्व कप 2018 के लिए शुभमन को उप-कप्तान भी चुना गया था.