भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 सितंबर से तीन मैचों की टी20 की सीरीज का आगाज कर रही है

इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे

इस मुकाबले से पहले BCCI ने एक वीडियो जारी किया था

उस वीडियो में रिंकू सिंह भारतीय टीम का तैयारियों पर बात कर रहे थे

रिंकू ने BCCI टीवी से कहा, द्रविड़ सर ने मुझे अपने अंदाज में ही बल्लेबाजी करने को कहा

उन्होंने आगे कहा कि 2013 से पांचवें छठे नंबर पर खेलते रहने से उन्हें भारत के लिए भी यही जिम्मेदारी निभाने को मिली

रिंकू ने कहा कि मैं 2013 से ही उत्तर प्रदेश के लिए पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं और इसलिए मुझे इसकी आदत है

इसके बाद पीछे खड़े शुभमन गिल ने कहा कि 'बंदर काटा था इसलिए'

फिर रिंकू ने गिल को देखते हुए कहा कि हां, बंदर काटा हुआ है, ये रहा निशान

आखिरी में गिल ने कहा बंदर के काटने की वजह से ही रिंकू तेज भागता है