श्वेता तिवारी की दो बार शादी टूट चुकी है, इसके अलावा इस भोजपुरी एक्टर संग अफेयर की चर्चा भी रही है जिस भोजपुरी एक्टर संग श्वेता तिवारी के अफेयर की चर्चा रही वो हैं मनोज तिवारी श्वेता और मनोज तिवारी ने ना सिर्फ एक साथ भोजपुरी फिल्मों में काम किया है बल्कि बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं दरअसल श्वेता और मनोज तिवारी बेहद ही शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं बिग बॉस के घर में श्वेता से मनोज तिवारी ने कहा था कि अब तो नाम बता ही दो, जो तुमने डेढ़ साल से छुपाया है मनोज तिवारी के बार-बार पूछने पर श्वेता गुस्सा हो गई थीं और कहा था-तिवारी तुमसे ज्यादा कोई मुझे जानता है क्या? बिग बॉस हाउस में श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थी रिपोर्ट कि मानें तो श्वेता की वजह से ही मनोज तिवारी की पहली शादी टूटी थी कहा जाता है कि श्वेता का मनोज तिवारी के करीब आना उनकी वाइफ रानी को बिल्कुल पसंद नहीं था शो से बाहर आने के कुछ वक्त बाद मनोज तिवारी का तलाक हो गया, जिसका इल्जाम श्वेता पर लगा