श्वेता तिवारी ने जब भगवान को लेकर दिया था बयान तब खूब कंट्रोवर्सी हुई थी, स्लाइड्स के जरिए जानें श्वेता तिवारी शो स्टॉपर के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं इस दौरान श्वेता ने ऐसा बयान दिया जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी दरअसल श्वेता ने कहा कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं श्वेता तिवारी ने जैसे ही ये बयान दिया वो लोगों के निशाने पर आ गईं उसके बाद संस्कृति बचाओ मंच ने श्वेता की तस्वीरें जलाई थीं साथ ही श्वेता से लोगों ने कहा था कि वो इस बयान पर माफी मांगे इस मामले में श्वेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी श्वेता तिवारी ने उसके बाद अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी थी ये कोई पहला मौका नहीं था जब श्वेता विवाद में फंसी थी, अक्सर उनके नाम कोई ना कोई कंट्रोवर्सी जुड़ते रहती है