पलक तिवारी एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी माहिर हैं पलक की एजुकेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे पलक तिवारी ने साइकोलॉजी में ग्रेजुकएशन किया है पलक तिवारी की पढ़ाई मुंबई के 'मीठ्ठीबाई कॉलेज' से हुई है पलक तिवारी अभी महज 22 साल की हैं छोटी सी उम्र में पलक अपनी मां से अलग हटकर पहचान बनाने में लगी हैं शोबिज़ वर्ल्ड में पलक ने 'बिजली बिजली' सॉन्ग से कदम रखा था पलक जल्द ही सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं इसके अलावा पलक के हाथ संजय दत्त के संग एक और फिल्म लगी है बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही पलक की फैन फॉलोइंग किसी बड़ी एक्ट्रेस से ज्यादा है