पलक तिवारी के ग्लैमरस अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है, वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें पलक तिवारी का जन्म 2000 में 8 अक्टूबर को हुआ था पलक ने स्कूली पढ़ाई Singapore International School से की पलक तिवारी बचपन से पढ़ाई में काफी अच्छी थीं 10वीं क्लास में पलक तिवारी के 83% मॉर्क्स आए थे उसके बाद पलक ने मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया इस कॉलेज से पलक तिवारी ने साईकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की पलक को मेकअप करना बहुत ज्यादा पसंद है पलक ने 16वें जन्मदिन पर 1 लाख 18 हजार का मेकअप किट खरीदा था पलक जल्द ही किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं