पलक तिवारी इस समय इंडस्ट्री की सबसे फिट स्टार किड्स में से एक हैं. पलक तिवारी फिट रहने के लिए एक स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करती हैं. पलक अपने दिन की शुरुआत 2 गिलास गुनगुने पानी से करती हैं. पलक घर का बना खाना ही खाती हैं, कोई स्पेशल डाइट फॉलो नहीं करती हैं. पलक खाने में ज्यादातर हरी सब्जियां और फलों को शामिल रखती हैं. पलक कभी भी जंक फूड और चीनी नहीं खाती हैं. पलक अपनी माँ श्वेता तिवारी की तरह फिटनेस पे ध्यान देती हैं. पलक हर तरह के वर्कआउट एक्सरसाइज को ट्राई करती हैं. पलक चीट डेज में पिज़्ज़ा बर्गर और चॉकलेट खाना पसंद करती हैं. आज के युवाओं के लिए पलक एक इंस्पिरेशन हैं. पलक के इन टिप्स को अपने रूटीन में शामिल करके आप उनकी तरह फिट रह सकती हैं.