श्वेता तिवारी सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं श्वेता ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है श्वेता ने 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई के सेंट इसाबेल्स हाई स्कूल से की. श्वेता ने बी.कॉम की पढ़ाई मुंबई के मझगांव स्थित बुरहानी कॉलेज से की श्वेता ने 19 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में कदम रखा था श्वेता को हमेशा से डांस करना, किताबें पढ़ना, डिबेट करना और ड्रॉइंग बनाना पसंद था टीवी के अलावा श्वेता ने भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, मराठी और उर्दू फिल्मों में भी काम किया है श्वेता तिवारी 'बिग बॉस 4' की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं श्वेता 'झलक दिखला जा', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'नच बलिए' में भी नजर आ चुकी हैं 'बिग बॉस 4' के दौरान श्वेता और डॉली बिंद्रा की लड़ाई चर्चा में रही थी श्वेता की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हो चुकी है.