एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. उनकी फिटनेस को देखकर उनके उम्र का पता लगा पाना मुश्किल है. श्वेता तिवारी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.वह अपने फैशन सेंस, फिटनेस और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं. श्वेता तिवारी के पर्सनल फिटनेस ट्रेनर और सेलेब्रिटी कोच प्रसाद नंदकुमार शिर्के हैं. श्वेता ने फिट रहने के लिए सिर्फ वजन कम नहीं किया बल्कि एब्स भी बनाए हैं. श्वेता एक फिटनेस फ्रीक हैं, वह वर्कआउट के साथ-साथ डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. श्वेता दिन में सिर्फ एक बार ही सॉलिड मील खाती हैं. श्वेता इंटेंस वर्कआउट करती हैं, और साथ में योगा के लिए भी समय निकालती हैं. श्वेता बताती हैं योगा से दिमाग शांत रहता है और आप काम पे अच्छे से फोकस कर पाते हैं. अगर वह वर्कआउट नहीं कर पाती तो रनिंग या फिर स्विमिंग कर लेती हैं. श्वेता अपने इस रूटीन को बिना किसी चीटिंग के साथ रोज पूरा करती हैं.