श्वेता तिवारी टीवी का जाना माना चेहरा है एक्टिंग के साथ साथ श्वेता का फैशन सेंस भी लोगों को खूब पसंद आता है इस नवरात्री आप भी श्वेता से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक पर चार चाँद लगा सकती हैं स्टाइलिश और कम्फर्टेबल रहने के लिए आप प्री ड्रेप्ड साड़ी ट्राई कर सकती हैं स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सीक्वेंस साड़ी भी काफी ट्रेंडी लगती है सिंपल लुक के लिए चिकनकारी सूट सेट भी पहन सकती हैं पर्पल साड़ी के कंट्रास्ट में रेड ब्लाउज आपको काफी स्टाइलिश दिखायेगा हैवी एम्ब्रॉइडेड कुर्ती के साथ प्लेन प्लाजो और दुपट्टा भी बेहद खूबसूरत लगेगा इस तरह के अनारकली लुक में भी आप कमाल की दिखेंगी सिंपल ग्रीन सूट के साथ कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा आपको बिलकुल नया लुक दे देगा