श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की फिर भी उन्हें सच्चा जीवनसाथी नसीब नहीं हो सका



श्वेता तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ काफी शानदार रही लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी ही बेकार रही



श्वेता तिवारी ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी संग शादी कर ली थी



शादी के दो साल बाद श्वेता ने बेटी पलक को जन्म दिया था



श्वेता और राजा के बीच पलक के जन्म के बाद से अनबन होने लगी



राजा ने श्वेता के संग सेट पर भी कई बार बदतमीजी की



श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था



उसके बाद एक्ट्रेस ने राजा से तलाक ले लिया



श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली संग शादी की थी



लेकिन शादी के कुछ सालों बाद अभिनव पर श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया

सोशल मीडिया पर भी श्वेता और अभिनव को लड़ते हुए देखा गया