श्वेता ने दो बार टूटी हुई शादी का दर्द झेला है श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी संग की थी राजा से शादी करने से पहले श्वेता की मां ने उन्हें रोका था श्वेता ने कहा बच्चे ऐसे में समझते हैं पैरेंट्स पुराने जेनरेशन के हैं श्वेता की मां ने कहा था जो कमाने से पहले शादी करना चाहता है, वो कुछ नहीं कर पाएगा श्वेता की मां ने कहा था राजा को सेटल होने दो, टाइम दो उसे श्वेता ने अपनी मां से कहा था मैं हूं न, मैं कमा लूंगी श्वेती उस वक्त महज 19 साल की थीं श्वेता ने अपने दोनों पार्टनर्स में इमोशनल सपोर्ट ढूंढा था श्वेता ने कहा-इमोशनली डिपेंड होने पर लोग आपको फॉर ग्रांटेड लेते हैं