टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी में भी काम किया है श्वेता तिवारी कभी बहू बनी नजर आई हैं तो कहीं बेब श्वेता तिवारी ने हम तुम और देम से ओटीटी डेब्यू किया था इस सीरीज में श्वेता तिवारी ने कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं लेकिन इंटिमेट सीन फिल्माने के बाद एक्ट्रेस वैनिटी में जाकर खूब रोती भी थीं एक्ट्रेस को लग रहा था कि वह अपने बच्चों को कैसे फेस करेंगी उन्हें लगता था कि यह सीन फिल्माते हुए उन्होंने जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है लेकिन पलक तिवारी के रिएक्शन ने श्वेता तिवारी की सारी एंग्जायटी दूर कर दी पलक तिवारी ने ट्रेलर देखने के बाद मां श्वेता की खूब तारीफ की थी पलक और परिवार वालों का रिएक्शन देखकर श्वेता तिवारी के दिल को बड़ी ठंडक पहुंची थी