श्याम सरण नेगी का जन्म जुलाई 1917 में किन्नौर के कल्पा में हुआ था

नेगी की पांचवी तक की पढ़ाई कल्पा में हुई

इसके बाद पढ़ाई के लिए रामपुर चले गए

उन्होंने 1940 से 1946 में वन विभाग में वन गार्ड की नौकरी की

इसके बाद शिक्षा विभाग में चले गए और कल्पा लोअर मिडल स्कूल में अध्यापक बने

आजादी के बाद भारत में फरवरी 1952 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ

लेकिन कुछ कारण के चलते 5 महीने पहले सितंबर 1951 में ही चुनाव हो गए

पहले चुनाव के समय नेगी किन्नौर के मूरंग स्कूल में अध्यापक थे

चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी इसलिए सुबह वोट देकर ड्यूटी पर जाने की इजाजत मांगी

इस तरह श्याम सरण नेगी आजाद भारत के पहले मतदाता बने