बेंगुलुरु की सिया गोदिका ने 17 साल की उम्र में साइंस का एक वीडियो कॉम्पटीशन जीता है. जीत में उन्हें 3.31 करोड़ रुपये का इनाम मिला है



इस कॉम्पटीशन का नाम 'ब्रेक थ्रू जूनियर चैलेंज' है, जिसे साइंस का ऑस्कर भी कहा जाता है



इस कामयाबी के बाद सिया गोदिका की चर्चा पूरे देश में हो रही है



ब्रेक थ्रू जूनियर चैलेंज में साइंस से रिलेटेड अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर वीडियो बनाना होता है



सिया गोदिका ने सेलुलर ऐज रिर्वसल पर वीडियो बनाया था



उनका यह वीडियो जीन ट्रांसक्रिप्शन फैक्टर और स्टेम सेल पर बेस्ड था



इस वीडियो में सिया ने ब्रेक थ्रू जूनियर चैलेंज साल 2013 और नोबल पुरस्कार के विनर शिन्या यामानाका की सेलुलर प्रोग्रामिंग की रिर्सच को एक्सप्लेन किया था



इस साइंस वीडियो कॅाम्पटिशन में 2 हजार से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था



कॉम्पटीशन जीतने पर सिया को 3 करोड़ 31 लाख रुपये का इनाम मिला है



सिया गोदिका बेंगलुरू के इंटरनेशनल स्कूल 'नीभ ऐकेडमी' में पढ़ती हैं और अभी वह 12वीं क्लास में हैं