आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका संग सिड-कियारा की पार्टी में शामिल हुए



आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आए



इस दौरान श्लोका मेहता साड़ी में ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींच लिया



आकाश अंबानी भी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे



दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं



श्लोका ने कलरफुल थ्रेडवर्क वाली ब्लैक साड़ी ले साथ यूनिक बेल-स्लीव ब्लाउज़ कैरी किया



श्लोका ने बड़ी सी एमरेल्ड ग्रीन रिंग और डायमेंड बैंगल्स से अपनी लुक को कम्पलीट किया



आकाश और श्लोक दोनों ही हंसते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं



दोनों के साथ तगड़ी सेक्योरिटी भी नजर आईं



फैंस को श्लोक का लुक सबसे ज्यादा पसंद आ रहा हैं