बैंगनी और काले रंग के रसदार जामुन का स्वाद हर किसी को बहद पसंद होता है कुछ लोग तो जामुन को नमक डालकर बड़े स्वाद से खाना पसंद करते हैं जामुन को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है लेकिन इसके फायदे के अलावा इसके कुछ नुकसान भी हैं जामुन के साथ भूलकर भी अचार का सेवन न करें इससे पेट खराब और पाचन संबंधी परेशानी उठानी पड़ सकती है जामुन खाने के बाद तुरंत पानी ना पिएं इससे एसिडिटी, अपच जैसी समस्या हो सकती है अगर आपने जामुन खाया है तो दूध से दूर रहें जामुन को खाली पेट खाने से बचें