फ्रिज में टमाटर और पनीर रखने से क्या नुकसान होता है? फ्रिज में टमाटर रखने से उसका नैचुरल टेस्ट चला जाता है कुछ टाइम के बाद ये मुलायम हो जाते हैं ठंडा टमाटर सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है इसे नेचुरल टेम्परेचर पर ही रखें फ्रिज में पनीर रखने से वह टाइट हो जाता है सब्जी बनाने पर उसका स्वाद भी बिगड़ सकता है सेहत के लिए नुकसानदायक होता है ठंढा पनीर इसके अलावा फ्रिज में केला भी नहीं रखना चाहिए इससे ये जल्दी काला पड़ जाता है.