सर्दी अपने साथ कई बीमारियां लेकर आती है

इन्हीं में से एक दिक्कत है सर्दी जुकाम

सर्दी जुकाम में लोग छींक से परेशान हो जाते हैं

कई लोग तो इसे रोकने की कोशिश भी करते हैं

लेकिन छींक को रोकना जानलेवा हो सकता है

छींक आने के वक्त हमारे छिद्रों से तेजी से हवा पास करती है

छींक को रोकने से सारा दबाव दूसरे अंगों पर पड़ता है

छींक की मदद से नाक बॉडी को साफ़ करती है

इसे रोकने से हमारे नाक को भी काफी नुकसान पहुंचता है

इससे दिमाग की नसें फटने का खतरा बढ़ता है.