कियारा के कलीरों में छुपी हैं ये खासियत
बीते 7 फरवरी को एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए
तस्वीरें वायरल होने के बाद से कियारा का वेडिंग लुक चर्चा में है
खासतौर पर कियारा के हाथों में सजे कलीरे बेहद खास हैं
एक ट्रिंकेट पर रोम लिखा है, जो कपल का फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है
जिसकी वीडियो भी उन्होंने शेयर की हैं
ऑस्कर सिद्धार्थ के बेहद करीब था
ये इस कपल के गहरे रिश्ते को दर्शाता है
पूरा कलीरा चांद, तितलियों और तारों से सजा हुआ था