कियारा के कलीरों में छुपी हैं ये खासियत

कियारा के कलीरों में छुपी हैं ये खासियत

Image Source: इंस्टाग्राम

बीते 7 फरवरी को एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

बीते 7 फरवरी को एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

Image Source: इंस्टाग्राम

कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए

कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए

Image Source: इंस्टाग्राम

तस्वीरें वायरल होने के बाद से कियारा का वेडिंग लुक चर्चा में है

तस्वीरें वायरल होने के बाद से कियारा का वेडिंग लुक चर्चा में है

Image Source: इंस्टाग्राम

खासतौर पर कियारा के हाथों में सजे कलीरे बेहद खास हैं

खासतौर पर कियारा के हाथों में सजे कलीरे बेहद खास हैं

Image Source: इंस्टाग्राम

इसमें कपल की लव स्टोरी के ट्रिंकेट्स और एलिमेंट्स को दिखाया गया है

एक ट्रिंकेट पर रोम लिखा है, जो कपल का फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है

इन कलीरों को डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है

जिसकी वीडियो भी उन्होंने शेयर की हैं

कियारा ने अपने कलीरों के जरिए सिद्धार्थ के पेट डॉग को ट्रिब्यूट दिया है

ऑस्कर सिद्धार्थ के बेहद करीब था

कलीरे में KS भी लिखा था, जिसका मतलब कियारा और सिद्धार्थ है

ये इस कपल के गहरे रिश्ते को दर्शाता है

पूरा कलीरा चांद, तितलियों और तारों से सजा हुआ था

पूरा कलीरा चांद, तितलियों और तारों से सजा हुआ था

Image Source: इंस्टाग्राम