मैं पहले दिल्ली का लौंडा था अब एक शादीशुदा मर्द बन गया है सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करियर, फिल्म चॉइसेज, शादीशुदा जिंदगी पर बातचीत की है सिद्धार्थ ने कहा जब आप मुंबई आकर स्ट्रगल करते हैं तो बचपना होता है जब मैं आया था तो दिल्ली का लौंडा था अब मुंबई का मर्द बन गया हूं मुंबई शहर बहुत कुछ सिखाता है लोगों से डील करना, बहुत मेहनत करना इस शहर में बिना मेहनत के आप टिक नहीं सकते हैं वो अनुशासन, समर्पण ने ही सिखाया और आज मुझे सब कुछ दिया करियर, काम, फैंस दिल्ली के इस लौंडे को सब मुंबई में ही मिला है मैं यहां हीरो बनने आया था, आज हीरो का काम कर रहा हूं मैं बहुत खुशनसीब हूं कि 'शेरशाह', 'कपूर ऐंड संस', 'एक विलेन', 'मिशन मजनू' जैसी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला