सिद्धार्थ और कियारा एक बार फिल सभी को अपने लुक से इंप्रेस कर लिया हैं
बीते रात मुकेश अंबानी के घर सांस्कृतिक इवेंट लॉन्च हुआ था
इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा इवेंट में शरीक हुए थे
दोनों कपल इवेंट में बेहद खूबसूरत नजर आ आए
अगर उनकी लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन आउटफिट पहना हुआ था
जहां कियारा ने चमकीले लहंगे के साथ स्टोन-एम्बेडेड,फिट ब्लाउज पहना हुआ था
कियारा ने इस आउटफिट के साथ मैचिंग लॉन्ग केप भी कैरी किया था
उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए अपने बालों को खुला किया था
सिद्धार्थ ने अपने क्रीम आउटफिट कैरी किया हुआ था
कियारा और सिद्धार्थ हाथों में हाथ डाले इवेंट में चल रहे थे