बीते एक साल में फिल्मी दुनिया की हसीनाएं शादी के बंधन में बंधीं इन एक्ट्रेसेस की शादी के बाद यह पहली दिवाली पड़ी स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के साथ शादी के बाद पहली दिवाली मनाई दिवाली पर स्वरा और फहाद साथ में बेहद प्यारे लगे आथिया शेट्टी ने अपने पति के एल राहुल की सेंचुरी एंजॉय करते हुए दिवाली मनाई हंसिका मोटवानी ने भी अपने पति के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की हंसिका ने दिवाली पर ऑरेंज कलर का अनारकली सूट पहना कियारा-सिद्धार्थ ने भी अपनी पहली दिवाली काफी धूमधाम से मनाई वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी की भी शादी के बाद यह पहली दिवाली थी कपल ने फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की परिणीति चोपड़ा ने भी दिवाली पर अपने घर को खूब सजाया