सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया सिद्धार्थ को देख ऐसा लगा जैसे वो अपनी जींस से टैग हटाना भूल गए हों बिग बॉस से बाहर आने के बाद जैस्मिन भसीन एक बार जमकर ट्रोल हुई थीं क्योंकि जैस्मिन अपनी ड्रेस से प्राइज टैग हटाना भूल गई थीं मानुषी अपनी टीशर्ट से प्राइज टैग हटाना भूल गई थीं जाह्नवी कपूर अपने दुपट्टे से प्राइज टैग हटाना भूल गई थीं पत्रलेखा अपनी साड़ी से प्राइज टैग हटाना भूल गई थीं, तब उनका खूब मजाक बना था पानीपत के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर अपने शूज से प्राइज टैग हटाना भूल गए थे अपारशक्ति खुराना अपनी 20 हजार के स्वेटशर्ट से प्राइज टैग और सिक्योरिटी टैग हटाना भूल गए थे एक इवेंट के दौरान बिपाशा बसु अपने अनारकली के दुपट्टे से प्राइज टैग हटाना भूल गई थीं