शादी के बाद महिलाएं सिंदूर लगाती हैं

ये उनके शादी शुदा होने की एक निशानी भी होती है

शादी के दिन महिला का पति उन्हें सिंदूर लगाता है

उसके बाद रोज अपने आप वो इसे लगाती हैं

इसके पीछे एक धार्मिक वजह बताई जाती है

माता पार्वती के तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव उनसे शादी करने को मान गए थे

इसके बदले उन्होंने एक शर्त रखी थी

भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी तीसरी आंख त्यागने को कहा था

ऐसा करने पर उनके माथे से खून निकलने लगा

तबसे शादी शुदा महिलाएं नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाती हैं.