यूरिया देश मेें सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला खाद है इसके दाने सफेद चमकदार और सामान शेप मेें होने चाहिए यह पानी में पूरी तरह घुल जाता है इस घोल को छूने पर ठंढक का अहसास होता है तवे पर गर्म करनेे से ये पिघल जाता है आंच तेज करने पर इसका कोई अवशेष नहीं बचता है डीएपी में तंबाकू की तरह चूना मिलाकर मलें सुपर फास्फेट को गर्म करने पर इसके दाने फूलने लगते हैं तो यह नकली है पोटाश का मिश्रण नमक और लाल मिर्च जैसा होता है जिंक सल्फेट के दाने हल्के सफेद पीले और भूरे होते हैं.