आज के दौर में हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए खूब मेहनत कर रहा है. ऐसे में लोग लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए कई बार उचित और अनुचित मार्ग भी अपनाते हैं. ऐसे में उनका विवेक शून्य हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे अनेक संकेत हैं जो घर में धन आने से पहले ही आपको दिखने लगते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में अनदेखा कर देते हैं. घर से बाहर जाते समय कुत्ता मुंह में रोटी या कोई खाने की शाकाहारी चीज लाता दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. घर में अगर काली चीटियों का ढेर आकर कुछ खाने लगे तो समझ लें कि आपके घर लक्ष्मी जी दस्तक देने वाली हैं. आपको काफी धन मिलने वाला है. अगर घर में चिड़िया घोंसला बनाती दिखाई दे रही है, तो समझ लें कि उस घर में देवी लक्ष्मी जी के आने की तैयारी है. सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, बंसी, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, तारा, सांप, गुलाब आदि का दिखना भी धन की प्राप्ति के संकेत हैं. वहीं. ऐसा भी माना जाता है कि घर में एक ही स्थान पर तीन छिपकली का दिखाई देना भी शुभ माना जाता है. इसे लक्ष्मी जी के आगमन का संकेत माना जाता है. अगर कई दिन से घर के बाहर लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू दिखाई दे रहा है, तो ये माता लक्ष्मी के आगमन के संकेत हैं. वहीं, पुरषों के दाहिनी हाथ में लगातार हो रही खुजली को भी धन प्राप्ति के शुभ संकेत से जोड़कर देखा जाता है.