लिवर खाने को पचाने और टॉक्सिंस को बॉडी से बाहर निकालने का काम करता है लेकिन हमारे कुछ आदतें और अनियमित खान-पान लिवर डैमेज का कारण बनते हैं ये समस्या जेनेटिक हो सकती हैं, लेकिन ज्यादा टाइम तक लिवर डैमेज होने पर लिवर सिरोसिस का रिस्क बढ़ जाता है लंबे टाइम तक मोटापा, अल्कोहॉल लत या इंफेक्शन है तो लिवर फेल भी हो सकता है ऐसी दिक्कत होने पर त्वचा और आंखों में पीलापन छाने लगता है अक्सर पेडू में दर्द और घुटनों-पैरों सूजन की दिक्कत होने लग जाती है त्वचा पर खुजली, डार्क यूरिन, थकान, चक्कर,उल्टी और भ्रम भी इसी के लक्षण हैं यदि ये लक्षण दिखने लगें तो हो सकता है कि आप बहुत ज्यादा अल्कोहॉल ले रहे हों ऐसे लक्षण दिखने पर सबसे पहले अल्कोहॉल और खराब फूड हैबिट्स पर कंट्रोल करना होगा कई बार ज्यादा दवाएं खाने या खान-पान में हाइजीन मेंटेन ना करने की वजह से यह दिक्कत होने लगती हैं