सिल्क साड़ी की हिफाजत के लिए सही तरीके से देखभाल जरूरी है सिल्क साड़ियों को प्लास्टिक बैग में न रखें साड़ियों को रखने के लिए कॉटन के साड़ी बैग का इस्तेमाल करें सिल्क साड़ियों में नियमित रूप से हवा लगनी भी जरूरी है गलती से भी साड़ी को 10 मिनट से ज्यादा धूप में न रखें सिल्क साड़ियों को हैंगर में टांग कर रखें सिल्वरफिश से दूर रखने के लिए फिनाइल की गोलियों का इस्तेमाल करें कपूर की गोलियां या नीम की पत्तियां भी साड़ी के पास रख सकते हैं साड़ियों को धोने के लिए हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें इन टिप्स से साड़ियों की रौनक और चमक दोनों बरकरार रहेगी.