सिल्क स्मिता साउथ की सिजलिंग और पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं

एक्ट्रेस के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाना आसान नहीं था

एक्ट्रेस की शादी एक बैलगाड़ी चालक से हुई थी, जो उन्हें शराब पीकर बहुत पीटता था

अपनी जिंदगी से तंग आकर सिल्क चेन्नई की एक एक्ट्रेस के यहां नौकरानी बन गईं

नौकरानी से फिर वह उस एक्ट्रेस की मेक-अप आर्टिस्ट बनीं

उस एक्ट्रेस के घर एक दिन एक डायरेक्टर अपनी बड़ी गाड़ी से आए

डायरेक्टर की गाड़ी देखकर स्मिता कार को देखती ही रह गईं

तब सिल्क की मालकिन ने कहा कि इतने बड़े ख्वाब मत देख

अपनी मालकिन की बात सुनकर स्मिता ने कहा कि वो एक दिन इस गाड़ी में जरूर बैठेंगी

स्मिता ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जान-पहचान बढ़ानी शुरू की

साल 1979 में मलयालम फिल्म इनाये थेडी से सिल्क ने फिल्मों में डेब्यू किया

इसके बाद एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक से फिल्मों में छा गईं

विद्या बालन की बनाई फिल्म द डर्टी पिक्चर सिल्क स्मिता की ही कहानी है