उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल हादसे के बाद 11वें रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है



टनल के अंदर 900 एम.एम पाइप को पुश किया गया था



फिलहाल टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को भी पुश कर लिया गया है



ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है



शेष स्थान पर ड्रिलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है



बड़कोट वाले छोर से होरिजेंटल ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो गया था



जिसमें तीसरा ब्लास्ट कर लिया गया है



इस स्थान से लगभग 8 मीटर कार्य पूरा हो गया है



अब एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की मदद से ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार कर लिया गया है



जिसमें वायर, माइक्रोफोन और स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है