पिछले एक में चांदी के भाव में शानदार तेजी आई है



सफेद धातु ने रिटर्न के मामले में सेंसेक्स-निफ्टी को पछाड़ दिया है



पिछले एक साल में सेंसेक्स में 11.22 फीसदी की तेजी आई है



जबकि निफ्टी 50 12.35 फीसदी मजबूत हुआ है



वहीं इस दौरान चांदी के भाव में 14 फीसदी की तेजी आई है



इस तरह चांदी निवेश के बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है



दरअसल वैकल्पिक निवेश के रूप में चांदी की मांग बढ़ रही है



अभी चांदी का भाव 74 हजार रुपये किलो के पास चल रहा है



पिछले एक सप्ताह में भाव में करीब ढाई फीसदी की गिरावट आई है



चांदी की मांग में आगे भी तेजी जारी रह सकती है