कुछ लोगों को च्यूइंगम खाने का शौक होता है

इससे स्वास्थ्य पर भी कोई नुकसान नहीं होता है

मगर एक ऐसा देश है जहां च्यूइंगम खाना गैर कानूनी है

साल 2021 में सिंगापुर में च्यूइंगम को बैन करने का नियम आया था

माना जाता है कि लोग च्यूइंगम खाकर उसे यहां-वहां कहीं भी फेंक देते हैं

इससे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी होती है

इसलिए देश की सीमा में च्यूइंगम खाते पकड़े जाने पर कड़ी सजा मिलेगी

रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार पकड़े जाने पर 74 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा

दूसरी बार पकड़े जाने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 2 साल की जेल की सजा भी हो सकती है