पलक मुच्छल ने रिसेप्शन में गोल्डन वर्क के साथ रेड लंहगा पहना है पलक ने अपने नेचुरल कर्ली हेयर को एम्ब्रेस करते हुए उन्हें फ्लॉन्ट किया सिंगर ने कर्ली हेयर्स में मांगटीका कैरी किया, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है सिंगर पलक मुच्छल ने मेकअप को नेचुरल टोन रखा है पलक ने हाईलाइटर से अपने फेस कट्स को हाईलाइट किया और ब्लशर से चीक्स को हेल्दी पिंक लुक दिया पलक ने हैवी वर्क रेड लहंगे के साथ गोल्डन ज्वैलरी स्टाइल की थी पलक के वेडिंग लुक्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है सिंगर की हल्दी-मेहंदी-संगीत और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं पलक और मिथुन शर्मा ने बेहद सिंपल तरीके से शादी रचाई शादी से पहले पलक ने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया