श्रीलंकाई सिंगर योहानी भारत में अपनी आवाज से छा गई थीं उनका सबसे पॉपुलर सॉन्ग मनिके मागे हिते रहा है जिससे योहानी को भारत में पहचान मिली थी सिंगर का जन्म कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था योहानी की शुरुआती स्कूल पढ़ाई कोलंबो में ही हुई थी स्कूल के समय में योहानी एक प्रफेशनल स्विमर और वॉटर पोलो प्लेयर रही हैं स्कूल के बाद योहानी पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चली गईं जहां से हायर एजूकेशन में लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट ऐंड प्रफेशनल अकाउंटिंग की डिग्री ली है योहानी को संगीत में बचपन से ही रुचि रही है जिसे उनकी मां ने पहचाना और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने साल 2016 में अपना करियर एक यूट्यूबर के तौर पर शुरू किया था