दुनिया में लोगों को कई तरह की चीजों का ड़र होता है

कुछ को ऊंचाई का या कीड़ों का खौफ होता है

लेकिन कुछ लोगों को एक विशेष समुदाय से घृणा की भावना होती है

कुछ लोगों के मन में ऐसी ही घृणा चीन के लोगों के लिए होती है

इसे Sinophobia कहा जाता है

इसमें चीन से, चीन के लोगों से या चीन की संस्कृति से घृणा या डर की भावना होती है

कोरोनावायरस के बाद से चीन-विरोधी भावना में बढ़ोतरी देखी गई है

मुस्लिम समुदाय को लेकर भी ऐसी भावना देखी जाती है

मुसलमानों के प्रति नफरत या भेदभाव को इस्लामोफोबिया कहा जाता है