राजा जनक ने अपनी बेटी सीता का स्‍वयंवर  रचाया था, ये बात तो सबको पता है.
ABP Live

राजा जनक ने अपनी बेटी सीता का स्‍वयंवर रचाया था, ये बात तो सबको पता है.



पर राजा जनक ने शिव जी के धनुष पर प्रत्‍यंचा चढ़ाने की ही शर्त आकिर क्यों रखी थी.
ABP Live

पर राजा जनक ने शिव जी के धनुष पर प्रत्‍यंचा चढ़ाने की ही शर्त आकिर क्यों रखी थी.



आइए जानते है की इस शर्त  को रखने की आखिर क्या वजह थी.
ABP Live

आइए जानते है की इस शर्त को रखने की आखिर क्या वजह थी.



एक बार सीता जी पूजा स्‍थल पर सफाई कर रही थी और उन्होंने धनुष को एक हाथ से उठा लिया था.
ABP Live

एक बार सीता जी पूजा स्‍थल पर सफाई कर रही थी और उन्होंने धनुष को एक हाथ से उठा लिया था.



ABP Live

और उसी समय राजा जनक वहां आ गए थे.



ABP Live

और उन्होंने देखा की सीता जी धनुष को इतनी आसानी से उठाए हुए हैं.



ABP Live

तभी उन्होंने सोच लिया की जो वीर पुरुष इस धनुष की प्रत्यंचा चढ़ा देगा, वही सीता का वर होगा.



ABP Live

और जब सीता जी के स्‍वयंवर समय आया तब राजा जनक ने धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने की प्रतियोगिता रखी थी.



ABP Live

मां सीता के स्‍वयंवर समय में सारे राजा धनुष को अपने बल से उठाने की कोशिश कर रहे थे.



ABP Live

जबकि प्रभु राम ने पहले शिवजी के धनुष को प्रणाम किया.



ABP Live

और फिर धनुष को उठाने का प्रयास किया और आसानी से शिव जी का धनुष उठा लिया.