दुनिया अनोखी और खूबसूरत जगहों से भरी पड़ी है ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है यूरोप का Skellig Michael आईलैंड इस आईलैंड को ट्विन आईलैंड के नाम से भी जाना जाता है ये द्वीप पुराने रेड सैंड स्टोन और स्लेट से बना हुआ है यह अपने शानदार मोनेस्ट्री के लिए जाना जाता है इस मोनेस्ट्री में 2 कमरे बने हुए हैं इस आईलैंड पर एक मध्यकालीन चर्च भी है 1996 में इस आइलैंड को यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल किया गया था यूनेस्को की विश्व धरोहर होने की वजह से इस द्वीप पर रोजाना सीमित संख्या में ही लोग आ सकते हैं रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रोजाना केवल 180 लोगों को आने की अनुमति है