सब तरह के कैंसर में से स्किन कैंसर बहुत कॉमन हैं



यह कैंसर समय रहते पता चलने पर पूरी तरह ठीक हो जाता है



शरीर पर लगातार बन रहे नए निशान को हल्के में ना लें



त्वचा पर अचानक से बहुत अधिक तिल बनना स्किन कैंसर की तरफ इशारा करता है



किसी पुराने तिल का आकार अचानक से बढ़ जाने को हल्के में ना लें



त्वचा पर किसी तिल नुमा निशान से लगातार पपड़ी उतरना भी स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है



स्किन पर लाल पपड़ीदार निशान बन जाना



स्किन कैंसर सिर की त्वचा में भी पनप सकता है



त्वचा पर बेवजह निशान जैसे घाव बनना



इस तरह के लक्षणों को इग्नोर न करें