चेहरे की देखभाल में जरा सी लापरवाही स्किन को डल कर देती है. नारियल तेल स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. मॉइस्चराइजर फेस पर जरूर लगाएं. इससे ड्राई स्किन होने से भी बच जाती है. चेहरा धोने के बाद फेस पर सीरम अप्लाई करें. इससे स्किन पर नेचुरल निखार आएगा. इससे एजिंग साइन चेहरे पर नजर आती है. बादाम का तेल भी स्किन के लिए रामबाण होता है. गुलाब जल भी स्किन के लिए रामबाण है. इन 5 नुस्खों को अपना लीजिए फिर देखिए कैसे आपकी त्वचा में निखार आता है.