बारिश में इन चीजों से स्किन की करें सफाई बरसात में पानी ज्यादा पीए स्किन पर ज्यादा नमी न आने दें. बरसात में ऑयली स्किन होने पर तुरंत घरेलू उपाय अपनाएं. स्किन को नियमित रूप से टोनिंग करें. सप्ताह में कम से कम 1 बार स्किन केयर रुटीन अपनाएं. स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें. बरसात में स्किन की चमक बनाए रखने के लिए रोजाना साफ-सफाई करें. सप्ताह में कम से कम दो बार स्क्रब करना न भूलें. बरसात में स्किन को ड्राई रखने की कोशिश करें.