स्टार प्लस के फेमस टीवी शो अनुपमा से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली रुपाली गांगुली अक्सर अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनके चमकते हुए चेहरे को देखकर फैंस के मन में बस यही सवाल रहता है कि अनुपमा अपने चेहरे पर लगाती क्या हैं. टीवी की अनुपमा अपनी त्वचा और सेहत दोनों का बेहद ख्याल रखती हैं. स्किन तभी ग्लोइंग बनती है जब उस पर कोई पिंपल, डॉर्क सर्कल, ब्लैक हैड्स और झुर्रियां न हो. अनुपमा के इन अदाओं की जनता दीवानी है. चेहरे को पिंपल फ्री रखने के लिए अनुपमा हल्दी, दही और शहद से तैयार फेसमास्क जरुर लगाती हैं. वह सोने से पहले फेसवाश करके नाईट क्रीम जरूर लगाती हैं. रोज मेकअप करवाने से पहले वह मॉइस्चराइज़र जरूर लगाती हैं. एक्ट्रेस का कहना है इनसब के अलावा डाइट का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए. रुपाली का कहना है चेहरे पे ग्लो तभी आएगा जब आप अच्छा खाएंगे और स्ट्रेस फ्री रहेंगे.