शरीर की सबसे छोटी इकाई सेल्स यानी कोशिकाएं होती हैं बहुत सारी कोशिकाएं मिलकर ऊतक बनाती हैं इसके बाद एक जैसे ऊतक मिलकर एक अंग का निर्माण करते हैं हमारे शरीर में दो तरह के अंग होते हैं एक होते हैं आंतरिक अंग जैसे हृदय, आंत और फेफड़े आदि दूसरे होते हैं बाहरी अंग, जैसे हाथ, पैर, मुंह, नाक आदि मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा यानी स्किन होता है जो बालों, नाखूनों, नर्व, नसों और ग्रंथियों से जुड़ा रहता है इंसान का त्वचा शरीर के हर हिस्से को कवर करता है कई रिपोर्ट के मुताबिक इंसान की स्किन की लंबाई करीब 18,000 सेमी होती है एक अडल्ट महिला की स्किन की लंबाई करीब 16 हजार सेमी लंबी होती है